संतकबीरनगर, जून 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कैंसर रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने अब कैंसर रोगियों के अलावा संभावित कैसर से पीड़ित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए पहल प्रारंभ कर दी है। अब अस्पताल परिसर में इस रोग से बीमार लोगो के लिए अलग से कक्ष बनाया जाएगा। जिसमें मरीजों का उपचार हो सके। अस्पताल में कैंसर डे केयर के तहत अब इस रोग से परेशान लोगों को भागदौड़ से काफी राहत मिलने की आस जग गई है। अस्पताल परिसर में ही इस रोग से बीमार लोगों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम रतन को कैंसर डे केयर का नोडल बनाया है। इसके साथ ही मरीजों का उपचार करने की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं जो गंभीर मरीज हैं उनका जहां पर उपचार चल रहा है वह...