महाराजगंज, मार्च 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में कालाजार पीड़ितों की संख्या में इजाफा देख स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट हो गया है। बीमारी की जांच और इलाज के लिए कोशिश तेज कर दी है। कालाजार की जांच के लिए जिला अस्पताल के पैथॉलोजी में यूनिट की तैनाती की है। संभावित कालाजार पीड़ित की किट से जांच होगी। जांच रिपोर्ट में संदेह होने पर बोन मैरो जांच की सलाह दी जाएगी। ऐसे में पीड़ित को बीमारी की जांच के लिए गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार पीड़ित इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में बीमारियों की जांच के लिए उच्च क्षमता का सेंट्रल पैथॉलोजी संचालित है। पैथॉलोजी में हर दिन करीब 200 पीड़ितों की जांच होती है। इधर एक-एक कर जिले में तीन कालाजार के पीड़ित मिल चुके हैं। कालाजार पीड़ितों में इजाफा देख स्वास्थ्...