शामली, जनवरी 30 -- जिला अस्पताल में कार्यरत महिला काउंसलर ने फर्जी रूप से स्थानतरण रूकवाए जाने के नाम पर पुरूष काउंसलर द्वारा रूपये मागें जाने का आरोप लगाया है। महिला काउंसलर ने भाकियू नेताओं के साथ मिलकर जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने शिकायत करते हुए हंगामा किया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शूरू करा दी है। बागपत जनपद निवासी अंशू जिला अस्पताल में काउंसलर के पद पर कार्यरत है काउंसलर अंशू का आरोप है की तीन दिन पूर्व किसी व्यक्ति द्वारा फोन कर ऊन स्थानतरण होने की जानकारी दी और कहा कि स्थानतरण रूकवाना है तो अस्पताल में ही तैनात शिवम काउंसलर से संपर्क कर लों, स्थानतरण रूकवाए जाने के लिए अंशू काउंसलर के मुताबिक पैसों की भी मांग की गई। महिला काउंसलर ने जब मामले की जानकारी की तो स्थानतरण न होने की बात सामने आई। जिस पर काउंसलर अंश...