नोएडा, अप्रैल 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में गुरुवार को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगों के स्वास्थ्य महकमे का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल में आभा आईडी से काम करने का तरीका जाना। उन्होंने जिन मरीजों के पास में स्मार्ट फोन नहीं है उन्हें सुविधा देने समेत अन्य जानकारियां प्राप्त की। सुबह करीब 8.45 बजे प्रतिनिधि मंडल जिला अस्पताल में पहुंचा। 12 लोगों में कांगो के अलावा बाकी गेट्स फाउंडेशन, अनुवादक व अन्य शामिल थे। इनमें रिडी लुम्बा, वेब ​​डेवलपमेंट के प्रभारी कार्यालय प्रबंधक, सेनघोर गिहोना, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यालय के प्रमुख, लेनिक माजोंगेलो, डिजिटल स्वास्थ्य के प्रभारी कार्यालय प्रमुख, अहिबोह जीन-फिलिप कोफी, स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार, यासीन ओमीचेसन, स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार, एनाब...