अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर। राज्य महिला आयोग सदस्य गीता बिंद की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 27 शिशु बालिकाओं को बेबी किट व मिठाई उनके जन्म अवसर पर उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस दौरान आयोग सदस्य ने अस्पताल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में एचईवी की जेंडर स्पेशलिस्ट गायत्री सिंह ने कन्या सुमंगला योजना के आवेदन के संबंध में जानकारी दी। इसके उपरान्त प्राथमिक विद्यालय अहिरौली में आयोग सदस्य की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के तहत शक्ति संवाद कार्यक्रम को आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी दी। आयोग की सदस्य ने महिलाओं को स्वस्थ्य जीवन जीने एवं संतुलित आहार एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के संबंध में...