बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। जिला अस्पातल के ब्लड बैक में कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की सुविधा जल्द मरीजों को मिलेगी। इससे इलाज के लिए आए मरीजों को निजी सेंटरों पर भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने विभाग में सेपरेशन यूनिट को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिला अस्पताल में इलाज के लिए रोजाना काफी संख्या में इलाज के लिए मरीज आते हैं। वार्ड में भर्ती थैलेसीमिया, डेंगू, बर्न केस, मलेरिया सहित अन्य गंभीर मरीजों को प्लेटलेट्स कम जाती है। इससे स्थिति गंभीर होने लगती है। वर्तमान में मरीजों को इलाज के दौरान प्लेटलेट्स कम होने के कारण प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जिला अस्पताल में मशीन नहीं होने पर मरीजों को निजी सेंटरों पर भटकना पड़ता था। जिससे इलाज के लिए आए मरीजों को काफी समस्या हो रही है। मौसम में हो रहे बदलाव से जिला अस्पताल में...