गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) की मांग लगातार बनी हुई है। यहां रोजाना औसतन 200 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, एक सितंबर से 27 सितंबर के बीच कुल 4492 मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया। इनमें कुत्ता, बंदर और बिल्ली के काटने के मामले अधिक है। जिला अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक बीते एक हफ्ते में एआरवी लगवाने वालों की संख्या लगातार 150 से 200 के बीच रही। अस्पताल में संचालित एआरवी सेंटर में बीते 22 सितंबर को 192 मरीज, 23 सितंबर को 158 मरीज, 24 सितंबर को 198 मरीज, 25 सितंबर को 166 मरीज, 26 सितंबर को 168 मरीज और 27 सितंबर को 172 मरीजों को एआरवी का टीका लगाया गया। नौ महीने में 32 हजार डोज अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पिछले 9 महीनों में करीब 32 हजार डोज एं...