संभल, अगस्त 26 -- जनपद में मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या प्रतिदिन दो हजार के पार पहुंच गई। ओपीडी में कुल 1122 नए मरीज पहुंचे, जबकि करीब इतनी ही संख्या में पुराने मरीज दवा लेने के लिए आए। इस कारण ओपीडी का आंकड़ा लगभग 2000 मरीजों तक पहुंच गया। भारी भीड़ के चलते अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी करने की भी जगह नहीं बची। मरीजों को पर्ची कटवाने, डॉक्टर से परामर्श लेने और फिर दवा प्राप्त करने में घंटों लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अधिकांश मरीज वायरल फीवर, जुकाम, खांसी और स्किन इंफेक्शन से पीड़ित हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव और बारिश के चलते इन रोगों का प्...