बरेली, अप्रैल 26 -- मिनी बाईपास पर शुक्रवार शाम रुई और जूस की दुकान में आग लग गई। दुकानदार ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इज्जतनगर में रहपुरा चौधरी निवासी उमर मंसूरी उर्फ पहलवान की मिनी बाईपास पर कर्मचारीनगर के पास सड़क किनारे जूस और रुई का काम है। उनके पास ही बीड़ी-सिगरेट का खोका भी है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अचानक ही पहलवान की जूस व रुई की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने जलती हुई बीड़ी-सिगरेट का टुकड़ा फेंका होगा, जिससे आग लग गई। इज्जतनगर में अहलादपुर स्थित कोल्ड स्टोर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई थी। यह कोल्ड स्टोर सौ फुटा रोड के रहने वाले पुत्तू सिंह का है। फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियां कई घंटे आग बुझाने में लगी रह...