शामली, जून 18 -- जिला अस्पताल में जहां दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढती जा रही है, वही जिला अस्पताल में प्रसुति विभाग शूरू होने से न्यू बॉर्न बेबी यूनिट यानि एसएनसीयू में भी भर्ती होने वाले नवजात शिशूओं की भी संख्या बढने लगी है। एसएनसीयू में बुधवार को 11 नवजातों को भर्ती किया गया। जबकि यूनिट में भर्ती करने के लिए आठ ही रेडिएंट वार्मर बैडस की सुविधा है। जिला अस्पताल में गत दिनों प्रसुति विभाग शूरू होने से एसएनसीयू में भी भर्ती बच्चों की संख्या बढ गई है। जिसके चलते एसएनसीयू में ट्राईएज एरिया में रखें तीनों बैडों पर भी बच्चों भर्ती किया गया। बता दे की एसएनसीयू एक विशेष चिकित्सा इकाई है, जो नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए बनाई गई है। यह इकाई उन शिशुओं के लिए है जो बीमार हैं, समय से पहले पैदा हुए हैं, या जिन्हें जन्म के समय या बाद में चिकित्सा...