गाजीपुर, नवम्बर 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपदवासियों को एमआरआई कराने के लिए अब गैर जिलों में एमआरआई कराने के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी। गुरुवार को मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में एमआरआई का शुभारंभ हुआ। यह सुविधा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से यह मशीन स्थापित की गयी। अन्य भी सीएसआर फंड के तहत खून जांच की मशीनें भी स्थापित हुई। जिनकी कुल लागत 15.45 करोड़ है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, हेड ऑफ नॉर्दन रीजन पावर ग्रिड के योगेश कुमार दीक्षित, प्राचार्य डा. आनंद कुमार मिश्रा ने रिबन काटकर शुरू किया। हेड ऑफ नॉर्दन रीजन पावर ग्रिड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश कुमार दीक्षित ने कहा कि " पावर ग्रिड हमेशा समाज एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के महत्त्व को समझने के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियो...