सहारनपुर, सितम्बर 12 -- जिला अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों की सुविधा के लिए ब्लड सेपरेशन यूनिट (एफरेसिस मशीन) का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन नगर विधायक राजीव गुंबर ने फीता काटकर किया। सीएमएस डॉ. सुधा ने बताया कि मशीन के माध्यम से खून से सीधे प्लेटलेट अलग किए जा सकेंगे। एक ही दाता से पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट निकाले जाएंगे और शेष रक्त स्वचालित रूप से वापस दाता को लौटा दिया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और इससे संक्रमण या रिएक्शन की संभावना काफी कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि रक्तदाता केवल 72 घंटे बाद दोबारा प्लेटलेट दान कर सकता है। मशीन के स्थापित होने से मरीजों को महंगे इलाज से राहत मिलेगी और समय पर प्लेटलेट उपलब्ध होना आसान होगा। विधायक गुंबर ने कहा कि यह सुविधा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की संवेदनशीलता का परिणाम ह...