भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में दो करोड़ 21 लाख की लागत से फायर हाइड्रेंट का काम करीब 97 फीसदी हो चुका है। अब एनओसी का इंतजार रह गया है जो एक सप्ताह में मिल जाएगा। एनओसी आते ही जिला अस्पताल में फायर हाइड्रेंट का संचालन शुरू हो जाएगा। बजट के अभाव में दो वर्ष से काम थमा था। लेकिन इन दिनों कार्यदांयी संस्था द्वारा तीव्र वेग से काम चला और 97 फीसदी पूर्ण भी हो चुका है। इमरजेंसी वार्ड के सामने एक लाख लीटर का अंदरग्राउंड पानी टंकी का कार्य पूर्ण हो गया है। उपकरण को मंगाकर निर्धारित स्थलों पर लगाया जा रहा है। सीएमएस डा. अजय कुमार तिवारी की माने तो कार्यदायी संस्था द्वारा शीघ्र ही हैंडओवर कर दिया जाएगा। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि अरुण कुमार ने बताया कि फायर हाइड्रेंट का काम करीब 96 फीसदी पूर्ण हो गया है। ...