महाराजगंज, जुलाई 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में कथित दलालों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। सोमवार को अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने दोनों अस्पतालों में अचानक छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और कथित दलालों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पांच संदिग्ध पकड़े गए, जिन्हें कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने शांति भंग में पाबंद कर आरोपितों का न्यायालय चालान कर दिया। टीम में एसडीएम रमेश कुमार, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान टीम ने पर्ची काउंटर, ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर और पैथोलॉजी विभाग की गहन जांच की। इसके साथ ही डॉक्टरों...