संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों की समस्या बढ़ गई है। हालत यह है कि एक ही रेडियोलॉजिस्ट रहने के कारण मरीजों का समय से जांच नहीं हो पा रही है, जबकि प्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों की जांच भी की जा रही है। ऐसे में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हो तो यह समस्या दूर हो सकती है, जबकि अस्पताल में दो-दो अल्ट्रासाउंड मशीन क्रियाशील हैं। जिला संयुक्त चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को एक सप्ताह से अधिक का समय इंतजार करना पड़ रहा है। समय से यह जांच न हो पाने के कारण जरूरतमंद निजी जांच केंद्रों पर जांच कराने पहुंच रहे हैं। जहां पर उन्हें मनमाना पैसा भी देना पड़ रहा है, सबसे अधिक समस्या तो गर्भवती महिलाओं को हो रही है। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पहुंची सुनीता...