नैनीताल, जून 30 -- नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी के कारण पूरे दिन एक्सरे सेवा बाधित रही। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां रोज करीब 60 से 70 एक्सरे होते हैं। लेकिन मशीन खराब होने से सोमवार को एक्सरे नहीं हो सके। पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने बताया कि मशीन में आई तकनीकी समस्या को दूर करने को इंजीनियर बुलाया है। मंगलवार से एक्सरे सेवा दोबारा सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...