बुलंदशहर, मई 25 -- बुलंदशहर। जिला अस्पताल में कुत्ता-बंदर आदि काटे पहुंच रहे घायलों को एआरएस के लिए फिर से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से अस्पताल में एआरएस नहीं है। जिसके चलते घायलों को दिल्ली तक की दौड़ लगानी पड़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने एआरएस के लिए डिमांड भेज दी है। जल्द एआरएस आने की उम्मीद है। शासन से मार्च में महीने में जिला और मंडलीय अस्पतालों में एआरएस लगाने की सुविधा शुरु की थी। जिला अस्पताल में एआरएस लगनी शुरु हुई तो मरीजों को दिल्ली की भागदौड़ से राहत मिली। इस दौरान लखनऊ से पहले 70 वायल्स मिली। फिर 140 वायल्स भेजी गई, लेकिन अब करीब एक सप्ताह पहले एआरएस खत्म हो गई है। अस्पताल में पहुंच रहे कुत्ते-बंदर आदि काटे घायलों को फिर से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। एआरएस लगवाने के लिए सभी सीएचसी से र...