वाराणसी, अक्टूबर 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में एंडोस्कोपी और इको जांच ठप है। इसके कारण पेट और हृदय रोगी भटक रहे हैं। मरीजों को मजबूरी में निजी सेंटर में जांच करानी पड़ रही है। जहां पर उन्हे अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए इको जांच शुरू की गई थी। सांस फूलने, खून में थक्का जमने, दिल में सूजन सहित अन्य रोग के लिए इको किया जाता है। अल्सर, खून की उल्टी, पेट में दर्द और भोजन नहीं पचने पर डॉक्टर एंडस्कोपी करते हैं। लेकिन मशीन को संचालित करने विशेषज्ञ नहीं होने के कारण ये दोनों जांचें बंद है। इतना ही नहीं लाखों की मशीनें खराब हो रही है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरएस राम ने कहा कि दोनों मशीन काफी पुरानी हो चुकी है। इसके साथ ही विशेषज्ञ भी नहीं है। नई मशीन और विशेषज्ञ के लिए...