शामली, जून 18 -- बढ़ती गर्मी और गलत खानपान की वजह से जिला अस्पताल में उल्टी दस्त से बिमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते जिला अस्पताल के बाल रोग ओपीडी में 50 फीसदी बच्चें उल्टी दस्त से ग्रस्त आ रहे हैं। गर्मी बढ़ने के कारण उल्टी-दस्त, पेट में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों की इमरजेंसी व ओपीडी में ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त, पेट दर्द, बुखार के पहुंच रहे हैं। जिन मरीजों को ज्यादा दिक्कत होती है, उन्हें ही भर्ती किया जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल की बाल रोग ओपीडी के बाहर उल्टी दस्त से ग्रस्त बाल रोगियों की लाइन लगी रही। डाक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जिला अस्पताल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार ने बताया कि रोजाना 200 बाल रोगियो...