बरेली, अगस्त 21 -- बरेली। जिला अस्पताल में गुरुवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। उर्स के चलते एक दिन पहले ओपीडी में कम मरीज इलाज कराने आए थे। गुरुवार को ओपीडी खुलने के साथ ही मरीजों की लंबी लाइन लग गई। बुखार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। जांच कराने के लिए पैथलॉजी में इतनी भीड़ रही कि रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने लगी कतार ओपीडी तक पहुंच गई। धूप में खड़े मरीज अपनी बारी का इंतजार करते रहे। ओपीडी में हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों की भी भीड़ रही जिनकी ईसीजी, एक्स रे समेत कई अन्य जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...