पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- पिथौरागढ़। सीमांत में मौसम (बारिश और गर्मी) का मिजाज लोगों को बीमार बना रहा है। सरकारी हो या फिर निजी अस्पताल सभी जगह रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को रोगियों के बड़ी संख्या में पहुंचने के कारण जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में एक बेड पर दो रोगियों को लिटा कर इलाज करना पड़ा। नगर के बीडी पांडे जिला अस्पताल में रोगियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्ची काउंटर से लेकर फिजीशियन, सर्जन, पैथोलॉजी लैब सभी जगह बड़ी संख्या में लोग अपनी बारी के लिए इंतजार करते दिखाए दिए। सुबह से शुरू हुई भीड़ दोपहर तक जारी रही। करीब छह घंटे के भीतर 865 लोग इजाज के लिए पहुंचे। इमरजेंसी कक्ष में भी रोगियों की भीड़ जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...