रामपुर, मई 23 -- मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। बीते दिनों गर्मी के बाद बारिश होने से मौसम में नमी है। इस वजह से खांसी और गले से जुड़ी समस्याएं लोगों को परेशान कर रही हैं। जिला अस्पताल में नाक, कान, गला रोग का कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। इस वजह से आए दिन अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पहुंचे शिवकुमार ने बताया कि उनके गले में पिछले तीन-चार दिनों से समस्या है। आज वह अस्पताल में ईएनटी को दिखाने के लिए आए थे, मगर यहां पर कोई विशेषज्ञ नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...