नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला अस्पताल में ईईजी जांच की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई। इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक पंकज सिंह ने किया। तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियों की जांच इस मशीन से हो सकेगी। जिला अस्पताल में तंत्रिका तंत्र से जुड़े मरीजों को जांच के लिए दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ता था, जिससे मरीजों को परेशानी होती थी। अब यह जांच जिला अस्पताल में ही हो सकेगी। ईईजी मस्तिष्क की विद्युतीय गतिविधि (ब्रेन वेव्स) को रिकॉर्ड करता है। यह सिर की त्वचा पर लगाए गए छोटे सेंसर (इलेक्ट्रोड) का उपयोग करके मस्तिष्क की कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न सूक्ष्म विद्युत संकेतों का पता लगाती है। इस मशीन से मिर्गी, नींद संबंधी विकार और अन्य तंत्रिका संबंधी जांच हो सकेगी। सीएमएस डॉ. अजय राणा ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों की जांच यह...