संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में इलाज कराने आए एक ठेकेदार का सोमवार को उचक्के ने 30 हजार रुपये उड़ा दिया। पीड़ित की सूचना पर कलेक्ट्रेट चौकी के पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। पीड़ित ने देर शाम कोतवाली खलीलाबाद में पहुंचकर तहरीर भी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ढोढ़ई गांव निवासी ठेकेदार ध्रुप सिंह यादव पुत्र संतराम यादव ने बताया कि वह सोमवार को दिन में करीब 11 बजे बैंक से 40 हजार रुपये निकाले। उसमें से 30 हजार रुपये पैंट के पीछे के पॉकेट में रखे थे। उसके बाद जिला अस्पताल में इलाज कराने गए। कतार में पर्ची के लिए लगे थे। उसी दौरान उचक्के ने उसके पॉकेट से 30 हजार रुपये उड़ा दिए। मामले के संबंध में कोतवाली में तहरीर दे दिया है। कलेक्ट्रेट चौ...