रामपुर, दिसम्बर 1 -- जिला अस्पताल में शुगर और बुखार की दवाओं की किल्लत शुरू हो गई है। यहां पर इंसुलिन 30/70 और पैरासिटामॉल आई वी फ्लूड 100 एमएल बोतल की कमी है। यह संकट उत्तर प्रदेश कारपोरेशन से दवाइयों की सप्लाई नहीं होने से गहराया है। दवाइयों की कमी से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गईं है। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर बाहर से ये दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। उत्तर प्रदेश कारपोरेशन लखनऊ से कुछ दवाइयों की सप्लाई नहीं हो रही है। इंसुलिन 30/70 इंजेक्शन का संकट गहरा गया है। यह इंजेक्शन मधुमेह (डायबिटीज) वाले लोगों में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा पैरासिटामॉल आई वी फ्लूड 100 एमएल की बोतल भी नहीं आ रही है। यह बोतल बुखार और दर्द के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाती है। खासकर सर्जरी के बाद। यह दवा ...