हमीरपुर, नवम्बर 3 -- हमीरपुर। जिला अस्पताल में इंटीग्रेड पब्लिक हेल्थ लैब सोमवार से शुरू हो गई। इस लैब में 149 किस्म की जांचें हो सकेंगी। लैब के शुरू होने से मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी में जाकर जांच के नाम पर रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। मरीजों को जांच रिपोर्ट व्हाट्सएप पर भी मिल सकेगी। लैब 24 घंटे संचालित होगी। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल सहित सातों ब्लाकों में संचालित सीएचसी/पीएचसी के मरीजों की जांच के लिए सैंपल भी इसी लैब में आएंगें। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में सीबीसी, डेंगू, मलेरिया, थायराइड समेत अभी तक कुल 105 किस्म की जांच होती रही हैं। लेकिन अब मरीजों की कुल 149 प्रकार की जांचें भी यहीं हो सकेंगी। इसके लिए लैब में कुल 48 मशीनें लगाई गई हैं। सीएमएस डॉ.एसपी गुप्ता ने बताया कि लैब का विधिवत संचालन शुरू हो गया है। इससे मरीजों को...