मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पैथोलॉजी लैब का संचालन शुरू हो गया है। लंबे समय से इसकी कवायद चल रही थी। लैब का संचालन शुरू होने से मरीजों को खून की जांच कराने में आसानी होगी। इंटीग्रेटेड पैथ लैब में मरीजों के रजिस्ट्रेशन कराने, सैंपल देने और रिपोर्ट लेने के लिए अलग-अलग काउंटर होंगे जिसकी वजह से एक ही जगह पर मरीजों की ज्यादा भीड़ नहीं लग सकेगी। पूर्व में संचालित पैथ लैब की जगह छोटी होने के चलते मरीजों को भारी दिक्कत हो रही थी। खून की जांच कराने में मरीजों को अत्यधिक परेशानी होने का मामला हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद इंटीग्रेटेड पैथ लैब का संचालन जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी। नई बिल्डिंग में जांच उपकरणों की फिटिंग, अर्थिंग व एसी स्थापित करान...