मुरादाबाद, अगस्त 24 -- जिला अस्पताल परिसर में शनिवार आधी रात एक आवास भरभराकर ढह गया। इस आवास में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह रहा था। आवास ढहने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन परिसर स्थित आवासों में रह रहे कई कर्मचारियों में दहशत की लहर दौड़ गई। चार कर्मचारियों के कथित तौर पर अवैध और जर्जर आवास में रहने का हवाला देते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल आवास खाली करने नोटिस जारी किया है। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉक्टर संगीता गुप्ता ने बताया कि अस्पताल परिसर में स्थित चार आवास काफी पहले ही कंडम घोषित किए चुके हैं जिनमें कर्मचारियों ने कथित तौर पर बिना अनुमति के रहना शुरू कर दिया और इनमें टिनशेड डालकर निर्माण भी कर लिया। बताया जा रहा है कि अंग्रेजों के जमाने में बने इन आवासों का इस्तेमाल बरसों पहले क...