नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में आभा ऐप के जरिए करीब 70 फीसदी लोग पंजीकरण करा रहे हैं। वहीं, 30 फीसदी मरीज इस सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के पास सामान्य फोन है या उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, उन्हें इस सुविधा से जोड़ने में परेशानी सामने आ रही है। इन मरीजों को भी जल्द इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार वर्ष 2024 में जनवरी से नवंबर तक कुल 8,89,056 मरीजों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया था। इसमें 6,22,339 मरीजों का पंजीकरण आभा ऐप के जरिए हुआ था। वहीं, वर्ष 2025 में जनवरी से नवंबर तक कुल 9,59,648 मरीजों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया था। इसमें 6,71,753 रोगियों का पंजीकरण आभा ऐप के जरिए हुआ था। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ड...