रुद्रप्रयाग, नवम्बर 14 -- आपातकाल स्थिति में जिला चिकित्सालय लाई गई एक महिला का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने महिला की जान बचाई है। महिला का बच्चा बच्चेदानी में न होकर फैलोपियन ट्यूब में चला गया, जिसके चलते टयूब फट गई थी। कठिन ऑपरेशन को डॉक्टरों की सूझबूझ से संपन्न किया गया जबकि समय रहते महिला की जान भी बच गई। बीते कुछ दिन पूर्व 27 वषी्रय पूनम पत्नी पंकज सिंह निवासी लंगासू जनपद चमोली को बेहोशी की हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों की ओर से गहन परीक्षण के बाद जांच में पता चला कि महिला पेट में बच्चा बच्चे दानी में न होकर फैलोपियन ट्यूब में चला गया। बच्चे के बढ़ते आकार के चलते फैलोपियन ट्यूब फट गई। जिसके चलते रक्त स्राव बढ़ गया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ले.कर्नल सेवानिवृत्त संजीव कटारा ने महिला के ऑपरेशन की...