रामपुर, जुलाई 6 -- रामपुर। जिला अस्पताल में बाहरी लोगों के दखल की बात किसी से छिपी नहीं है। जगह-जगह पर बाहरी कर्मचारी डटे रहते हैं। इमरजेंसी से लेकर विभिन्न वार्डो में इनकी पूरी दखल होती है। अब सीएमएस डा. डीके वर्मा ने इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसीलिए सीएमएस के सख्त निर्देश हैं कि अस्पताल का हर कर्मी चाहे सरकारी हो या संविदा, आउटोर्सिंग। सभी को ड्यूटी के समय आई कार्ड पहनना अनिवार्य है। हर कर्मचारी अब ड्यूटी के दौरान गले में आई-कार्ड (पहचान पत्र) लटकाकर घूमेगा। उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमएस डा. डीके वर्मा का कहना है कि अस्पताल परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बिल्कुल बंद कर दिया है। अगर मरीज को परामर्श, उपचार संबंधी कोई समस्या है तो वह सीधा हेल्प डेस्क पर पहुंचकर जानकारी ले सकता है। बाहरी व्यक्ति के चंगुल में फं...