शामली, जून 12 -- आसपास के जनपदों में कोरोना के केस मिलने पर शामली जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। इसी के तहत जिला अस्पताल में गुरूवार से कोरोना की एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच शुरू हो जाएगी। क्योंकि आसपास के जिलों में कोरोना के पॉजेटिव मिल चुके है। जिसके चलते शामली स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कश ली है। जिसके चलते जिला अस्पताल में पहुचने वाले मरीजों व स्टाफ को आज से ही कोरोना की सभी गाईड लाईन का पालन करना होगा। जिला अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक हजार रेपिड एंटीजन उपलब्ध करा दी गई है। जरूरत पडने पर और उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रदेश के कई राज्यों में कोरोना पीड़ित मिल रहे हैं। जिसके चलते जिले का स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले में बने मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व आयु...