रामपुर, जून 26 -- रामपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार से कोरोना की जांच शुरू हो रही है। ऐसे लोग जिनमें कोरोना युक्त लक्षण पाए जाते हैं। उनकी कमरा नंबर 43 में कोरोना की जांच की जाएगी। इसको लेकर अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। कोरोना के एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि पूर्व में कोरोना को लेकर शासन से गाइडलाइन आई थी। जिसमें कोरोना से निपटने के लिए संसाधन जुटाने और कोरोना जांच शुरू करने के आदेश दिए गए थे। इसी के अनुपालन में गुरुवार से जिला अस्पताल में कोरोना की जांच शुरू हो रही है। इमरजेंसी में कमरा नंबर 43 में एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना की जांच की जाएगी। पुष्टि होने पर मरीज को भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो 40 से 70 आयु वर्ग में हैं और उनको श्वसन संबंधी संक्रमण है। टीब...