गौरीगंज, अक्टूबर 7 -- अमेठी। संवाददाता जिला अस्पताल गौरीगंज में आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम उपलब्ध हैं। माह भर पहले ही अग्निशमन विभाग ने जिला अस्पताल को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है। अस्पताल में फुल प्रूफ फायर सेफ्टी सिस्टम के साथ ही पंप हाउस और सामान्य अग्निशमन यंत्र भी मौजूद है। स्टाफ को इनका प्रशिक्षण भी दिया गया है। हालांकि कई निजी नर्सिंग होम में अभी भी अग्निसुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसके साथ ही यहां पर बढ़ती मरीजों की संख्या भी काफी अधिक रहती है। तीन मंजिल अस्पताल के सभी कमरों में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया गया है जो धुआं होते ही पानी फेंकने लगेगा। इसके साथ ही हाथ से चलने वाला अग्निशमन यंत्र भी कमरों में रखा गया है। पूरे अस्पताल को पाइप से कनेक्ट किया गया है जिससे ...