गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिला अस्पताल में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री (आईपीएचएल) का उद्घाटन बुधवार को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ से किया। इस लैब में माइक्रोबायोलाजी व हर्मोन की 50 से अधिक जांचें हो सकेंगी। आईपीएचएल में कुल 117 जांचें होंगी। इसी लैब में शहरी क्षेत्र में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (अर्बन पीएचसी) की भी जांचें होंगी। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग ने बसंतपुर पीएचसी से आठ मरीजों के नमूने लिया, जिसमें लिवर, किडनी, थायरायड के नमूने शामिल हैं। इन नमूनों को कोल्ड बाक्स में जिला अस्पताल की लैब में भेज दिया गया है। सीएमओ डा. राजेश झा ने बताया कि लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री ने इस लैब का उद्घाटन किया है। अर्बन पीएचसी में जांचें शुरू हो गई हैं। शहर क्षेत्र के स्वास्थ्...