गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को जिला चिकित्सालय अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले गरीब व असहाय मरीजों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। दिलीप निषाद ने कहा कि समुचित इलाज न मिलने के कारण मरीज मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों का रुख करते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में देवेन्द्र निषाद धनुष, अशोक कश्यप, राजकुमार यादव, अशोक निषाद, विपुल, शुभम, संजय, दिनेश, आयुष, राहुल, मोनू, सुदीप निषाद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...