बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती। लंबे समय से जिला अस्पताल में ठप अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल हो गई है। यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. वीके सोनकर ने अल्ट्रासाउंड कार्य शुरू कर दिया है। इससे मरीजों को राहत मिल रही है। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ ही अलग से कक्ष बना है। शासन ने रेडियोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. वीके सोनकर की तैनाती की थी। लेकिन, जिला अस्पताल के एसआईसी रहे डॉ. एससी कौशल का स्थानांतरण लखनऊ होने पर कार्यवाहक एसआईसी का चार्ज डॉ. वीके सोनकर को मिला। इसके बाद से अल्ट्रासाउंड कार्य ठप पड़ गया। कई बार एसआईसी ने रेडियोलॉजिस्ट की मांग की, जिसके क्रम में सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता को तैनाती दी, लेकिन वह एक दिन भी नहीं गए। इसके बाद दुबौलिया सीएचसी में तैनात डॉ. समसुम हुदा को भी रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्य करने के लिए लगाया, लेकिन वह भी नहीं आए। इ...