संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। जिला अस्पताल में आए दिन कोई न कोई समस्या हो रही है। कभी ओपीडी में बाहरियों का दखल तो कभी अस्पताल में प्रसूताओं को निजी वाहन से नर्सिंग होम पर भेजना। वहीं शनिवार को अस्पताल में मरीजों की कई जाचें नही हो सकी। अल्ट्रासाऊंड के लिए मरीजों के घंटों इंतजार के बाद उन्हे बाहर ही यह जांच करानी पड़ी। कई मरीजों ने जांच न होने को लेकर सीएमओ से शिकायत भी की। उपचार कराने वाले अस्पताल में पहुंचे मरीजों को सबसे पहले तो विभिन्न जांच होने के बाद ही चिकित्सक मरीजों को दवा लिख रहे हैं। इसी जांच में महिला व पुरुष मरीजों को अल्ट्रासाउंड शामिल है। महिला विंग व पुरूष विंग में दोनों जगहों पर जांच मशीन लगी हुई है। जहां पर रेडियोलाजिस्ट यह जांच करते हैं। लेकिन शनिवार को सुबह 11 बजे से अधिक का समय रहा, महिला विंग में ...