संतकबीरनगर, मई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरकार द्वारा मरीजों को मुफ्त उपचार, दवा, जांच समेत अन्य की सुविधा जिला अस्पातल के साथ ही अन्य सरकारी अस्पतालों में की है। लेकिन इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए एक सप्ताह की वेटिंग चल रही है। इतना ही नहीं यदि कोई मरीज गंभीर रहता है तो उसे भी सात दिन बाद आकर जांच कराने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में मरीजों को अब बाहर के जांच केद्रों से यह जांच करानी पड़ रही है। जिससे सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रतिदिन लगभग दो हजार मरीजों की ओपीडी की जा रही है। इन मरीजों में महिला व पुरुष मरीज शामिल हैं। वैसे तो अस्पताल में एक्सरे, ब्लड जांच, सीटी स्कैन, ईसीजी, दवा के अलावा अन्य सुविधाएं सरकार के द्वारा मरीजों को देन...