शामली, मई 8 -- जिला अस्पताल में जल्द ही काला पीलिया और गठिया बाय की जांच शूरू हो जाएगी। जिससे मरीजों को राहत की सांस मिलेगी। अभी तक मरीजों को जांच के लिए गठिया बाय और काला पीलिया की जांच के लिए जसाला या मेंरठ मेडिकल जाना पडता था। जिसकी जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को एक माह तक के लम्बा इंतजार करना पडता है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 1200 से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए जाते है। जिनमें से रोजाना करीब 15 से 20 मरीजों को काला पीलिया और गठिया बाय की जांच कराने की चिकित्सकों द्वारा सलाह दी जाती है। जिसके बाद मरीजों को जसाला पैथोलॉजी लैब या मेरठ मेडिकल का रूख करना पडता है। जहां से मरीज की जांच रिपोर्ट आने में करीब एक माह का समय लगता है। जिस कारण मरीजों को इलाज में देरी व मरीजों को अतिरिक्त सफर का खर्च भी उठाना पडता है। जिससे परेशान मरीज उपने...