गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। यहां मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। अस्पताल में सीटी स्कैन जांच फ्री में होगी। यह जानकारी जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर दी। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि सीटी स्कैन संबंधी नई निःशुल्क व्यवस्था का समुदाय स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाएगा। इससे पहले, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जिले की सभी प्रमुख चिकित्सा इकाइयों में भी योग दिवस संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि अभी तक सीटी स्कैन...