अल्मोड़ा, जुलाई 1 -- जिला अस्पताल के एक नेत्र सर्जन का दूसरी जगह स्थानांतरण हो गया है। अब अस्पताल में एक ही नेत्र सर्जन मरीजों का इलाज करेंगे। एक ही नेत्र सर्जन होने से मरीजों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। जिला अस्पताल में अब तक दो नेत्र सर्जन की तैनाती थी। इससे मरीजों को काफी राहत मिल रही थी, लेकिन अब अस्पताल के एक नेत्र सर्जन का दूसरी जगह स्थानांतरण हो गया है। इस कारण अब अस्पताल में एक ही नेत्र सर्जन रह गए हैं। इस कारण आंख से संबंधित मरीजों की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। अस्पताल में हर दिन 40 से अधिक नेत्र रोग के मरीज इलाज को पहुंचते हैं। अब तक दो नेत्र सर्जन होने से मरीजों को अधिक दिक्कतें नहीं होती थी। एक सर्जन के अवकाश पर जाने पर भी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल जाती थी, लेकिन अब एक नेत्र सर्जन के चले जाने से एक ओर मरीजों को इलाज के लिए काफी ...