बदायूं, जनवरी 11 -- जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति को मीरा सराय मोहल्ले से एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में लाया गया था। पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, लेकिन अभी तक उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि व्यक्ति पहले से गंभीर रूप से बीमार लग रहा था, जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपड़ोस के क्षेत्रों और अस्पताल में उपस्थित लोगों से पूछताछ जारी है। कई चिकित्सक और अस्पताल स्टाफ ने यह भी कहा कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट या संदिग्ध निशान नहीं मिले हैं। जिससे यह साफ होता है कि मौत प्राकृतिक कारणों...