उन्नाव, दिसम्बर 5 -- उन्नाव। जिला अस्पताल का ब्लड बैंक इन दिनों गंभीर संकट में है। 40 लाख की आबादी वाले जनपद की जरूरतों को पूरा करने वाला यह इकलौता मदर ब्लड बैंक अब खुद खून की कमी से जूझ रहा है। करीब 1200 यूनिट क्षमता वाले बैंक में फिलहाल केवल 85 यूनिट रक्त बचा है। ऐसे में मरीज निजी ब्लड बैंकों पर महंगे दामों में रक्त खरीदने को मजबूर हैं। जिला अस्पताल में मशीनों के जरिए रक्तदाताओं का रक्त शोधित कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है। यही रक्त जनपद के पुरवा, बांगरमऊ, सफीपुर, हसनगंज, नवाबगंज में संचालित पांच स्टोरेज यूनिटों को भी भेजा जाता है। हालांकि, ब्लड बैंक इन दिनों रक्त की किल्लत से जूझ रहा है। ब्लड बैंक के स्टॉक में 35 यूनिट एफएफपी, 12 यूनिट-ए पॉजिटिव, 44 यूनिट बी पॉजिटिव, 3 यूनिट एबी पॉजिटिव और 22 यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त मौजूद है। निगेट...