महाराजगंज, फरवरी 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक ओ और एबी निगेटिव ग्रुप ब्लड से ड्राई हो गया है। बी और एबी निगेटिव की किल्लत हो गई है। ऐसे में यदि इस ब्लड ग्रुप के पीड़ितों को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए इस ग्रुप के डोनर की जरूरत पड़ेगी। जबकि ए, बी और ओ पॉजिटिव ग्रुप पर्याप्त मात्रा में स्टाक है। जिले के मरीजों को आसानी से ब्लड उपलब्ध कराने के लिए 350 यूनिट क्षमता का जिला अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक संचालित है। बैंक में ब्लड स्टाक रखने के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। अस्पताल प्रशासन के साथ ब्लड बैंक कर्मचारियों की सक्रियता से हर समय हर ग्रुप का ब्लड स्टाक रहता है। लेकिन इधर ब्लड बैंक में ओ और एबी निगेटिव ग्रुप की ब्लड पूरी तरह समाप्त हो गई है। इस ग्रुप की एक भी यूनिट ब्लड नही है। बी निगेटिव और ...