शामली, मार्च 20 -- जिला अस्पताल में निश्चेतक(एनएसथीसिया) विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए निजी आस्पतालों या मेरठ मेडिकल के चक्कर लगाने पड रहें है। मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान ने बोले शामली अभियान के तहत भी इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इस संज्ञान लेते हुए डीएम ने निरीक्षण कर जिला अस्पताल में बेहोशी वाले चिकित्सक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे इसका नतीजा रहा कि बुधवार को डा. तिलक सिंह को जिला अस्पताल में संबद्ध कर दिया गया है। इसके चलते छह साल से बने जिला अस्पताल में ऑपरेशन के लिए ओटी एवं ओटी व आईसीयू का ताला खुल जाएगा। जिला अस्पताल में तमाम सुविधाएं होने के बावजूद भी मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। कारण जिला अस्पताल में सर्जन तो तैनात बहुत पहले से है लेकिन न...