गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में कुत्तों का आतंक लोगों पर भारी पड़ रहा है। इसका जवाब जिला सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल और सीएचसी से मिले आंकड़े से मिल रहा है। सदर अस्पताल में हर दिन डॉग बाइट के करीब 12 से 15 मरीज पहुंच रहे हैं। अगर अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो रोजाना 10 से अधिक मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही है। रविवार को सदर अस्पताल में 15 मरीजों ने बारी-बारी से वैक्सीन लगवाई। मरीज सह बाघरा निवासी कृष्ण कुमार मोदी ने कहा कि वह काम कर रहे थे। इस दौरान कुत्ते ने जांघ पर काट लिया। इसी प्रकार चैताडीह के गौतम कुमार ने कहा कि बाहर निकलने पर एक कुत्ते के झपट्टा मार पैर में काट लिया। मोतीलेदा के छोटू यादव, भंडारीडीह के अकरम हुसैन, बजटो की सना प्रवीण और जीतकुंडी के शिवम कुमार मरांडी को भी कुत्ते ने काटा। सभी वैक्सी...