महाराजगंज, अक्टूबर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेन्टर में अर्चना गुप्ता निवासी गौनरिया बाबू से बातचीत की। डॉक्टर को सख्त हिदायत दी कि अस्पताल परिसर में आधिकारिक पर्ची पर ही दवाएं मरीजों को दी जाएं और किसी भी दशा में बाहर की दवा न लिखी जाए। यदि अस्पताल में दवा नहीं है तो जनऔषधि केंद्र से दवा उपलब्ध कराई जाए। एक मरीज की बेडशीट गंदी देख और पर्याप्त सफाई न देख संबंधित फर्म के विरुद्ध जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से बात कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा मास्क, दस्ताने का प्रयोग करने अपनी भी सुरक्षा पर ध्यान देने की हिदायत दी। अस्पताल प्रशासन को वार्डों में और परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। डाय...