नोएडा, अगस्त 18 -- नोएडा। जिला अस्पताल परिसर में सोमवार को शराब की बोतलें मिलीं। इसकी शिकायत सीएमएस से मौखिक रूप से की गई है। परिसर में शराब पीने और फेंकने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिला अस्पताल परिसर स्थित टीबी केंद्र के सामने शराब की दो-तीन बोतलें मिलीं। बोतलें कूड़ेदान की बाहर फेंकी गई थीं। अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला मरीजों ने इसकी शिकायत की। अस्पताल की सीएमएस डॉ. अजय राणा ने सुपरवाइजर से शराब पीने वालों या बोतल फेंकने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपातकालीन गेट के पास जल्द ही पुलिस चौकी बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...