बदायूं, जून 7 -- बदायूं, संवाददाता। मेडिकल कराने आये दो पक्ष जिला पुरुष अस्पताल में उस समय भिड़ गए जब समझौते की बात चल रही थी। दोनों के बीच गालीगलौच से शुरुआत हुई और फिर मारपीट और हंगामा के साथ समाप्त हो गई। मारपीट और हंगामा के साथ मामला ज्यादा आगे बढ़ पाता तब तक सुरक्षा कर्मी (सेवानिवृत्त आर्मी कर्मी) ने दोनों पक्षों को खदेड़ दिया और जिला अस्पताल के बाहर कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। झगड़ा किस बात पर हुआ, यह पता नहीं चल सका। इस घटना का किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। शुक्रवार की दोपहर को जिला पुरुष अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया और भगदड़ की स्थिति बन गई जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिला पुरुष अस्पताल में मंदिर के सामने एक गाड़ी खड़ी थी जिसमें चार लोग थे और एक पक्ष से एक अकेला व्यक्ति था। बताया जाता...